छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2858 पॉजिटिव मिले
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 100 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 63 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के 53 मरीज भी इसमें शामिल हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 595 हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2250 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
अब घर बैठे खोलिये नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) खाता, सिर्फ ओटीपी के जरिये कैसे खुलेगा अकाउंट
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जिन 63 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 49, सरगुजा व बलरामपुर से 3-3, कोरबा, कांकेर से 2-2, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजर से 1-1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
मुंबई में आतंकी हमले की साजिश, पाकिस्तान से आया ताज होटल को उड़ाने की धमकी भरा का फोन
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 100 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 3, राजनांदगांव से 14, बालोद से 1, रायपुर 9, बलौदाबाजर से 18, महासमुंद से 1, बिलासपुर से 5, कोरबा 4, जांजगीर 12, मुंगेली 1, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, बलरामपुर 2, जशपुर 4, जगदलपुर 1, दंतेवाडा 2, कांकेर 19 मरीज शामिल हैं.
प्रदेश में अब तक कुल 2250 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 595 एक्टिव मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :
मासिक राशिफल : कन्या, मकर और धनु राशि वाले जुलाई में न करें ये काम
#COVID19 UPDATE
Today 63 New Corona Positive cases & 100 recoveries have been reported. Total number of positive cases in CG stands 2858 including 595 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/eahaETdCM9— Health Department CG (@HealthCgGov) June 30, 2020
यह भी पढ़ें :