‘दबंग’ के निर्देशक ने सलमान खान पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मेरी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे

नई दिल्ली(एजेंसी): सुशांत सिंह राजपूत की मौत के अब फिल्म इंडस्ट्री दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है. जहां एक ओर कई सेलेब्स सामने आ रहे हैं और ये कह रहे हैं कि सुशांत को इंडस्ट्री के बड़े बैनर्स ने बैन कर रखा था. इसी की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार होते चले गए. इसे लेकर इसी साल फरवरी में एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. अब सुशांत की मौत के बाद कई अन्य सेलेब भी आगे आए हैं जो सुशांत को बैन किए जाने की बात कह रहे हैं.

हाल ही में फिल्म दबंग के निर्देशक रहे अभिनव सिंह कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बेहद हैरान करने वाला आरोप लगाया है. अभिनव सिंह का कहना है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग डायरेक्टर्स सभी आपस में मिले होते हैं. यही लोग न्यूकर्मस के करियर को बनाने और बिगाड़ते हैं. ये सभी एक दूसरे से मिले होते हैं. साथ ही उन्होंने ये तक कहा कि ये बड़े बैनर और बड़े स्टार्स स्ट्रगलर्स और न्यूकमर्स को कई बार इतना मजबूर कर देते हैं कि उन्हें इसके लिए प्रॉस्टिट्यूशन तक का रास्ता लेना पड़ता है.

अभिनव ने सलमान खान और उनके परिवार पर भी निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म दबंग की रिलीज के बाद सलमान खान ने सोहेल खान और अरबाज खान के साथ मिलकर उनकी फिल्म ‘बेशर्म’ की रिलीज को रोकने से लेकर उसके राइट्स को लेकर भी कई बार अड़चनें लगाने की कोशिश की थी.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को किस परेशानी से गुजरना पड़ा होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो उनकी तरह कभी हार नहीं मानेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मीटू की ही तरह बॉलीवुड में कुछ बड़े बैनर पूरी इंडस्ट्री को कंट्रोल करती है.

Related Articles