छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 22 नए मरीज मिले, 12 हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज अब तक कुल 22 नए मरीज मिले हैं. वहीं 12 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 863 हैं. स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने पहले 14 नए मरीज मिलने की बात कही थी उसके बाद देर रात्रि 8 और मरीजों के मिलने की बात कही हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर  जिले से 13, मुंगेली 2, बलौदाबाजार से 3,राजनांदगांव 2, बेमेतरा और जांजगीर से 1-1 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर नगर निगम जोन कमिश्नरों का तबादला 24 घंटे में बदला, देखें आदेश में अब कौन कहां

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एम्स रायपुर से आज 12 मरीज ठीक हुए हैं. जिसमे महासमुंद 4, मुंगेली 3, कबीरधाम, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर एवं रायगढ़ से 1-1 मरीज शामिल हैं.

विगत रात्रि एम्स रायपुर में भर्ती दुर्ग जिले की एक महिला मरीज की मृत्यु हुई हैं. यह पूर्व से ही बीमार थी और इलाज जारी था.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 863 हो गई हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी हैं. 

Related Articles