नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 7466 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कल 175 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 65 हजार 799 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4706 लोगों की मौत हो चुकी है. 71 हजार 106 लोग ठीक भी हुए हैं.
बता दें कि लॉकडाउन 4.0 का अंत होने में अब बस दो दिन का वक्त बाकी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बात की. सूत्रों की माने तो गृहमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाया जाए या खत्म किया जाए? इस पर राज्यों के बात की है. हालांकि इसके अलावा कोरोना की रोकथाम में और क्या कदम उठाये जाएं, जैसे सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों की राय भी मांगी गई है.
बता दें कि भारत में कोरोना से लड़ने के लिए कई दवाइयों और वैक्सीन पर काम काफ़ी आगे बढ़ रहा है. सरकार के मुताबिक़ देश में 8 प्रकार के वैक्सीन पर निजी संस्थानों में जबकि 6 प्रकार के वैक्सीन पर सरकारी प्रयोगशालाओं में काम हो रहा है. जिन वैक्सीन पर निजी संस्थान और कम्पनियां काम कर रही हैं, उनमें से 4 पर काफ़ी प्रगति हो चुकी है. वहीं जिन वैक्सीन पर सरकारी लैबों में काम चल रहा है उनमें से 2-3 पर काम काफी आगे बढ़ चुका है.
हालांकि सरकार ने ये नहीं बताया कि अभी वैक्सीन पर काम किस स्टेज पर है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी के पॉल ने उन दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी जिनपर स्वदेश में ही काम चल रहा है ताकि उनका इस्तेमाल कोरोना महामारी के इलाज में हो सके. जिन दवाइयों पर काम हो रहा है उनमें Feviperasir, ACQH, BCG Vaccine, Micro Bacterium W, Arbidol और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HCQ) शामिल हैं.