बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 80.59% रहा मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली(एजेंसी): बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट आज दिनांक 26 मई 2020 दिन मंगलवार को दोपहर बाद करीब 12.30 बजे घोषित कर दिया गया है. इसकी घोषणा बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत किया. बिहार में दसवीं का रिजल्ट 80.59% रहा, 481 अंक (96.20%) के साथ हिमांशु राज (रौल न०-2000479) ने पहला स्थान हासिल किया.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 14,94071 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 403,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2.75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी उतीर्ण हुए है. 6,13,485 छात्र तो वहीं 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी किया गया है. जो परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. वो अब अपना रिजल्ट यहाँ से चेक कर सकते हैं. उन्हें अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्वयं का अनुक्रमांक और जन्म तिथि की आवश्यकता है. इसी के माध्यम से वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विदित हो कि बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी 2020 को शुरू होकर 24 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 15,29,393 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था. इनमें 783034 लड़कियां और 746359 लड़के शामिल थे. बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के फर्स्ट शिफ्ट में 774415 स्टूडेंट्स जबकि सेकेंड शिफ्ट में 754978 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

पिछले वर्ष (2019) कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास और 3,14,813 स्टूडेंट्स फेल हुए थे. अर्थात कक्षा 10वीं में कुल 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए. इनमें से प्रथम श्रेणी में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स, सेकेंड डिवीजन में 5,56,131 स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए. वहीँ वर्ष 2018 का रिजल्ट इस प्रकार रहा.

फर्स्ट डिवीजन -1 लाख 89 हजार 326

सेकेंड डिवीजन -6 लाख 63 हजार 884

थर्ड डिवीजन -3 लाख 55 हजार 103

बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को ही घोषित कर चुका है. बारहवीं की परीक्षा में कुल 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. साइंस संकाय की नेहा कुमारी ने सवार्धिक अंक 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया जबकि कॉमर्स संकाय में कौसर फातिमा और सुधांसु नारायण चौधरी ने टॉप किया. इनको 95.2 प्रतिशत अंक मिले. वहीँ आर्ट्स ग्रुप की साक्षी कुमारी ने 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम को टॉप किया है.

Related Articles