नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में करीब दो महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद आज से हवाई यात्राएं दोबारा शुरू हो गईं. केंद्र सरकार ने 25 मई से देश में लगभग एक तिहाई घरेलू उड़ानों को चालू करने की मंजूरी दी है. लेकिन इस बार एयरपोर्ट और फ्लाइट्स के भीतर बिलकुल अलग तरह के नियम होंगे. दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 380 विमानों का संचालन होगा. एयरपोर्ट से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे. यदि आप भी फ्लाइट्स से सफर करने वाले हैं, तो इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जरूर जान लें.
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट क्रमांक 2757 दिल्ली से उड़ान भरकर करीब 9 बजे रायपुर पहुंच गई है. जिसमें कुल 82 यात्री सवार थे. 25 मार्च के बाद लैंडिंग करने वाली यह पहली विमान है. विमानतल पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. एंट्री और एग्जिट द्वार पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. विमानतल में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई. शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए स्टेप मार्किंग की गई है. जगह-जगह जागरूकता संदेश व कुर्सियों पर स्टीकर लगाए गए है. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विमानतल में अलग से 10 काउंटर बनाए गए हैं. जांच के लिए चिकित्सक भी मौजूद है.
एयरपोर्ट पर सभी ट्रैवलर्स को चेहरे पर मास्क लगाना होगा.
एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के ठीक सामने ई-बोर्डिंग पास मशीन रखे होंगे. यहां से बोर्डिंग पास निकालना होगा.
एंट्री सिक्योरिटी को आपना आरोग्य सेतु ऐप और बोर्डिंग पास दिखाना होगा.
एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं.
आरोग्य सेतु ऐप आप एयरपोर्ट पर भी कर सकते हैं.
एयरपोर्ट में खाने पीने की व्यवस्था है, आप यात्रा के लिए खाना पैक करा सकते हैं.
फ्लाइट में प्रवेश से पहले एयरलाइंस भी आपका थर्मल स्कैनिंग कर सकती है.
फ्लाइट के भीतर आपको भोजन नहीं दिया जाएगा.
एयरपोर्ट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.