Ludo King : Lockdown में होने लगे हैं बोर, तो परिवार और दोस्तों के साथ खेलें ये फन गेम

Ludo King : Lockdown में होने लगे हैं बोर, तो परिवार और दोस्तों के साथ खेलें ये फन गेम

 

नई दिल्ली(एजेंसी).  Ludo King : अगर आप भी लॉकडाउन में कुकिंग, क्राफ्ट, पेंटिग करके बोर हो गए हो और चाहते हो थोड़ा फन और मस्ती तो आपको तुरंत अपने फोन में लूडो गेम डाउनलोड कर लेना चाहिए. इस गेम को आप अपने परिवार में बच्चों बड़ों सभी के साथ खेल सकते हैं इसके साथ ही आप इस गेम को ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

प्रियंका गांधी के दफ्तर और यूपी सरकार के बीच घमासान, मजदूरों की बस पर चल रही है चिट्ठी की जंग

बच्चों का तो हमेशा फेवरेट गेम होता है लूडो लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर लोग वर्क फ्रोम होम यानि घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप ऑफिस का काम करके थक गए हों तो थोड़ा समय अपने बच्चों और बाकी घर के सदस्यों के साथ लूडो खेल कर भी बिता सकते हैं, वैसे भी गेम खेलना से तनाव दूर हो जाता है और काम में  भी अच्छे से मन लगता है.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : अजित जोगी की हालत अभी भी गंभीर, बीपी, हार्ट रेट नियंत्रण में

लॉकडाउन के दौरान लूडो सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम भी बन गया है. लोग अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो कॉम्पटीशन में हिस्सा ले रहे हैं. यही नहीं बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सितारे भी इन दिनों लूडो के दिवाने हैं. क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लूडो खेलकर टाइम पास कर रहे हैं, तो वहीं क्रिकेटर के एल राहुल भी ऑनलाइन लूडो कॉम्पटीशन में हिस्सा ले रहे हैं. सिंगर बादशाह भी इन दिनों लूडो के बादशाह बने हुए हैं और फैमिली फैंड्स के साथ लूडो खेल कर समय बिता रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

टिक टॉक की रेटिंग 4.7 से घटकर 2 हुई , जानें क्या है पूरा मामला

ऐसा नहीं है कि लूडो खेलने का चलन सिर्फ इन दिनों ही बढ़ा है आज से करीब 10-12 साल पहले जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे तब लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ एक जगह बैठ कर लूडो खेला करते थे. लेकिन अब ज़माना स्मार्टफोन का है और अब ये गेम मॉर्डन स्टाइल में किसी भी स्मार्ट फोन पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खेला जा सकता है. आप अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ लूडो खेलकर आप पुराने दिनों की यादों को ताजा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, निफ्टी अब 9000 के पार

अब आपको बताते हैं कि आप इस गेम को अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. सभी स्मार्टफोन, एंड्रॉइड या iOS पर लूडो डाउनलोड कर सकते हैं. आप Ludo King के अलावा Ludo Neo-Classic और Ludo Game : 2018 Ludo Star Game को भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये गेम्स भी Ludo King के जैसे ही हैं आप इस गेम को अकेले या फिर ज्यादा से ज्यादा 4 लोगों के साथ खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

भारत में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के पार, बीते तीन दिन में सबसे ज्यादा 15 हज़ार केस बढ़े, अबतक 3163 की मौत

लूडो गेम में हर खिलाड़ी को 4 गोटियां मिलती हैं. डाइस में आने वाले नंबर के हिसाब से आपको अपनी गोटियों को आगे ले जाना होगा केवल 6 नंबर आने पर ही आपकी गोटी अपने घर से बाहर निकलेगी और 6 आने पर आपको फिर से डाइस फेंकने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन गेम में भी आपको लूडो का चक्कर लगाकर फिनिश लाइन तक जाना होगा. जो सबसे पहले अपनी चार गोटियां फिनिश लाइन के अंदर ले जाएगा वो बन जाएगा विनर. आपको बता दें कि लूडो भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खेला जाने वाला गेम है. लूडो की कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी होती हैं.

यह भी पढ़ें :

5G स्मार्टफोन्स ये हैं बेस्ट, जानें सभी की कीमत और फीचर्स

Related Articles