नई दिल्ली(एजेंसी)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू के संक्रमण के कारण बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। यह जानकारी एम्स प्रशासन ने दी। भाजपा अध्यक्ष का इलाज एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा है। शाह ने खुद भी ट्वीट के जरिए उनको स्वाइन फ्लू होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मुझे स्वाइन फ्लू का संक्रमण हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की अनुकंपा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।’
फिलहाल प्रोटोकॉल एवं बीमारी के चलते उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक पिछले दो दिन से अमित शाह को बदन दर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी। बताया जा रहा है कि उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।