नई दिल्ली(एजेंसी): देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 33 हजार 50 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1074 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 8325 लोग ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 432, मध्य प्रदेश में 129, गुजरात में 197, दिल्ली में 56, तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 21, उत्तर प्रदेश में 39, पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 22, राजस्थान में 51, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 9915 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 4082 मामले हैं. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में 3439 मामले, राज्यस्थान में 2438 मामले, तमिलनाडु में 2162, मध्य प्रदेश में 2561, उत्तर प्रदेश में 2134, तेलंगाना में 1012, आंध्र प्रदेश में 1332 और केरल में 495 मामले हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जगह-जगह फंसे लोगों की आवाजाही के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. अब देश भर में लॉकडाउन के कारण फंसे लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकते हैं. अब तक ऐसा करने पर रोक थी. इस फैसले के बाद मजदूर, टूरिस्ट, श्रद्धालु और छात्र अपने अपने घर लौट पाएंगे.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि COVID-19 से लड़ने के लिए नए दिशानिर्देश 4 मई से लागू होंगे, जो कई जिलों को काफी हद तक राहत देंगे. उन्होंने कहा कि अब तक लॉकडाउन के कारण स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. इन लाभों पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए लॉकडाउन दिशानिर्देशों पर 3 मई तक सख्ती से निगरानी रखी जानी चाहिए.