नई दिल्ली(एजेंसी): देश भर से डॉक्टर्स और पुलिसवालों पर होने वाले हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसी क्रम में अब कंगना रनौत की बहन रंगोली का नाम भी जुड़ गया है. रंगोली ने ऐसे लोगों को गोली मारने तक की बात कह दी है. रंगोली ने सिर्फ पुलिसवालों और डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को नहीं बल्कि जमात के लोगों को भी निशाने पर लिया है.
यह भी पढ़ें :-
गावस्कर ने बताया- इमरान खान की गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तानी दौरा था बेहद मुश्किल
रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, ”एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं.सेक्युलर मीडिया और फेक मुल्लाओं को एक लाइन में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.”रंगोली के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने उनके इस बयान को गलत बताया. इसके चलते लगातार रंगोली ट्रोल हुई जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें :-
राहुल गांधी ने कहा-सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना को हरा नहीं पाएंगे, ये PAUSE बटन की तरह
इसके बाद रंगोली ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को देशद्रोही कहा. रंगोली ने ट्वीट किया, ”हमारा संविधान कहता है कि आतंकवाद का को धर्म नहीं होता. तो फिर ये क्यों कहा जा रहा है कि मैंने किसी एक धर्म के लोगों को गोली मारने के लिए कहा है. मैंने तो साफतौर पर कहा है कि जो डॉक्टर्स पर हमला कर रहे हैं सरकार उन पर NSA लागू कर रही है तो इसका मतलब वो आतंकवादी हुए. फिर इतनी मिर्ची क्यों?”
यह भी पढ़ें :-