नई दिल्ली (एजेंसी) : मौजूदा समय कोरोना वायरस ने विश्व के काफी बड़े देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. विश्वभर में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए देशवासियों को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उनका कहना था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोग घरों में रहें. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री के इन प्रयासों की तारीफ की है.
दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, एयरलाइंस कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, रेलवे-बस कर्मचारी, ऐसे कई लोग अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. इनका आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को शाम 5 बजे घर के दरवाजे, बाल्कनी या खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाने की बात कही थी.
इस पर ट्विटर यूजर राहुल शर्मा ने रविवार को पांच बजे सायरन बजाने वाली बात पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था. इस पर शबाना आजमी ने उनके ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा ‘यह कोई मजाक वाली बात नहीं है. यह सभी भारतीयों को साथ लाने का मास्टरस्ट्रोक कदम है.