छत्तीसगढ़ : पूर्व में शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के आदेश थे
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. पूर्व में सभी स्कूल 31 मार्च 2020 तक बंद करने के आदेश दिए गए थे. प्रदेश की राजधानी रायपुर (Raipur) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरकार इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर आवश्यक उपाय कर रही हैं. जनता को ज्यादा पेनिक होने की आवश्यकता नहीं हैं प्रदेश में सभी आवश्यक वस्तु सामन्य तौर पर मिलते रहेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया हैं.
यह भी पढ़ें :-
16 साल में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल, नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम
स्कुल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सभी संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों को तथा स्कुल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त प्रशिक्षणों को आगामी आदेश तक बंद किया जाता हैं. देखें आदेश :-
यह भी पढ़ें :-
मध्य प्रदेश : सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, कांग्रेस को झटका
देखें आदेश :-
यह भी पढ़ें :-