फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, लगातार गिर रहें दाम

 

नई दिल्ली (एजेंसी).  पेट्रोल के दाम (Petrol Price) : आम आदमी को राहत देने वाली एक अच्छी और बहुत बड़ी खबर आई है. पेट्रोल और डीजल के दाम काफी सस्ते हो गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल का भाव दो रुपये 69 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है जबकि दिल्ली में डीजल का भाव दो रुपये 33 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 70.29 रुपये और डीजल की कीमत 63.01 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें :-

आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं डीजल की कीमत में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

यह भी पढ़ें :

कांग्रेस महासचिव ने 60 साल की उम्र में की शादी, जाने कौन हैं और किसने दी बधाई

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सोमवार को आई गिरावट के बाद रिकवरी हुई है. बता दें कि तेल बाजार की हिस्सेदारी को लेकर प्रमुख उत्पादकों में कीमत को लेकर छिड़ी जंग के कारण सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जोकि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है.

यह भी पढ़ें :-

कांग्रेस में क्या मिला सिंधिया को, जारी की लिस्ट

Related Articles