आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली (एजेंसी).  Madhya Pradesh Government Crisis:  कांग्रेस (Congress) में बगावत करने के बाद अब जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया आज दोपहर 12:30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे. ऐसी अटकले हैं कि उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :-

कांग्रेस में क्या मिला सिंधिया को, जारी की लिस्ट

सिंधिया ने कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. यही नहीं सिंधिया के खेमे के 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया. जिससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

यह भी पढ़ें :

कांग्रेस महासचिव ने 60 साल की उम्र में की शादी, जाने कौन हैं और किसने दी बधाई

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में दो सीटें फिलहाल रिक्त हैं. ऐसे में 228 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास मामूली बहुमत है. अगर 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये जाते हैं तो विधानसभा में सदस्यों की प्रभावी संख्या महज 206 रह जाएगी. उस स्थिति में बहुमत के लिये जादुई आंकड़ा सिर्फ 104 का रह जाएगा.

यह भी पढ़ें :-

फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, लगातार गिर रहे दाम

Related Articles