नई दिल्ली (एजेंसी). राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मतदान का खुमार लोगों के सिर चढ़ के बोल रहा है. यहां एक जोड़ा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए शादी से पहले वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा है.
दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाले इस दूल्हे ने बताया कि शनिवार को उनकी शादी है, लेकिन वह सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर सिर्फ इसलिए खड़े हैं, ताकि वोट डाल सकें. यही नहीं, दूल्हे के साथ सभी बाराती भी यहां वोट डालने पहुंचे.
वहीं, शादी के जोड़े में सज-धज कर पोलिंग बूथ के बाहर खड़े दुल्हे ने बताया कि उसकी होने वाली दुल्हन वैसे तो मयूर विहार की रहने वाली है, लेकिन वोट देने के लिए खासतौर पर बुराड़ी गई है. उन्होंने कहा कि देश के प्रति यह हमारा कर्तव्य है कि हम वोट दें. सभी को वोट डालना चाहिए, ताकि देश को एक अच्छा नेता मिल सके.
Comments are closed.