विदिशा (एजेंसी)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश में अपने चुनाव प्रचार के दौरान फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लिया. उन्होंने गंजबसौदा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी राज में युवाओं और किसानो का हाल सबसे बुरा है.
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और किसानों को उपज का उचित दाम देने के वादे किए थे। 15 लाख रुपये देने का वादा तो पूरी तरह झूठा था।युवाओं को रोजगार और किसानों की फसल का दाम दोगुना किए जाने के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे बुरा हाल इन्ही दो वर्गों का है। सरकार का जवाब है कि भारत में 24 घंटों में मात्र 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। वहीं चीन में 50,000 लोगों को रोजगार मिलता है। किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने युवाओं की बदहाली और किसानों की मुश्किलों के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि देश के 15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, मगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता है। यह सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करती है। इस सरकार के लिए किसान और युवाओं की कोई अहमियत नहीं है।