नई दिल्ली (एजेंसी). केरल (Kerala) पुलिस (Police) ने भाजपा (BJP) सांसद (MP) शोभा करांडलाजे के खिलाफ धर्म व जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शोभा के 22 जनवरी को किए गए एक ट्वीट को लेकर की।
यह भी पढ़ें :
JNU प्रदर्शनकारी छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, पुरानी फीस पर ही होगा रजिस्ट्रेशन
कर्नाटक के उदुपि चिकमंगलूर से सांसद शोभा करांडलाजे ने ट्वीट में लिखा था कि केरल दूसरा कश्मीर बनने की राह पर कदम बढ़ा रहा है। मल्लापुरम की कुट्टीपुरम पंचायत के हिंदुओं के यहां पानी की सप्लाई रोक दी गई थी क्योंकि उन्होंने सीएए 2019 का समर्थन किया था।’
यह भी पढ़ें :
IND vs NZ : श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से हुई भारत की नैय्या पार, 6 विकेट से जीता मैच
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1220006329768538112