रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के प्रतिष्ठित वकील एवं आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला (Kunal Shukla) को कबीर विकास संचार केंद्र शोधपीठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (KTU) के अंतर्गत इसकी स्थापना की गई है. आज मंगलवार की शाम इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें :
छग : JNU हिंसा पर बोले मुख्यमंत्री – छात्रों की आवाज दबाने हिंसा का सहारा ले रही सरकार
उल्लेखनीय हैं कि कुणाल शुक्ला प्रदेश के जानेमाने आरटीआई एक्टिविस्ट होने के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. वे रायपुर के प्रतिष्ठित वकील भी हैं. लेखन, न्यायिक और जनसेवा, समाजसेवा के उनके उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए शासन ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया हैं.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.