नई दिल्ली (एजेंसी). जेएनयू (JNU) में रविवार रात हुए हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा खुद को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए शालीमार गार्डन में रहने वाले पिंकी चौधरी ने किया है। सोमवार की रात सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पिंकी चौधरी कह रहे हैं कि जो भी देश विरोधी गतिविधियां करेगा उसका अंजाम जेएनयू के छात्रों की तरह होगा। भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने वीडियो में कहा है कि जेएनयू में रविवार रात हुए हमले की सारी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमारे धर्म के खिलाफ इतना गलत बोलना इनका सही नहीं है। कई वर्षों से जेएनयू कुछ दलों का अड्डा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें :
उत्तराखंड : भारी बर्फबारी पर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई
उन्होंने दावा किया है कि जेएनयू में जो रविवार को कार्रवाई हुई है, वह सब हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता थे। बताया गया है कि पिंकी चौधरी आप के कार्यालय पर हमले समेत अन्य कई मामलों में जेल जा चुके हैं। उनका यह वीडियो थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा।
यह भी पढ़ें :
क्या हैं ॐ ध्वनि के रहस्य और चमत्कार
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में और जेएनयू छात्रों के प्रति एजकुटता दिखाते हुए एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने किया। डूसू कार्यालय से मार्च की शुरुआत हुई। यहां से मार्च कैंपस लॉ सेंटर होते हुए आर्ट फैकल्टी में समाप्त हुआ। एनएसयूआई ने एबीवीपी पर हिंसा का आरोप लगाते हुए जेएनयू छात्रों के खिलाफ की गई हिंसा की कड़ी निंदा की।
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.