नई दिल्ली (एजेंसी). नए साल (New Year) के आगाज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं. नए साल के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को छोड़कर कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम ने सबसे पहले भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पीएम लोटे तशेरिंग से फोन पर बात की.
यह भी पढ़ें :
नए साल पर TRAI का तोहफा, मार्च से 130 रुपए में देखने मिलेंगे 200 टीवी चैनल
पीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे, श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे से टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भी फोन पर नव वर्ष की बधाई दी.
यह भी पढ़ें :
नव वर्ष : शनि का गोचर 2020, पढ़ें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से कोई बातचीत नहीं कि. इसका कारण माना जा रहा है दोनों देशों के बीच तनाव. भारत शुरुआत से ही साफ कहता आया है कि पाकिस्तान पहले अपने देश में आतंकियों को पनाह देना बंद करे तभी कोई बात होगी. कई देशों के शीर्ष नेताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने आपसी-समझबूझ और तालमेल के साथ आगे बढ़ने की बात कही.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.