यूपी : CAA पर हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, AMU के 10 हजार अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज

लखनऊ (एजेंसी). नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हिंसा देखने को मिली थी. वहीं अब इस हिंसा मामले में योगी सरकार ने AMU के 10 हजार अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें :

77 वर्षीय बुजुर्ग को 26 वर्ष की युवती से शादी करना पड़ा महंगा, लाखों डॉलर के चेक कैश कराए

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ यूपी पुलिस कार्रवाई कर रही है. 15 दिसंबर को एएमयू में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. देखते ही देखते ये प्रदर्शन हिंसक हो गया था. इस दौरान एएमयू गेट को भी कुछ शराराती तत्वों ने तोड़ डाला था. इसे लेकर यूपी पुलिस और AMU छात्र संघ के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी लगा था.

यह भी पढ़ें :

भारत सुरक्षित नहीं, विदेशी टीमों के दौरे पर रोक लगना चाहिए – जावेद मियांदाद

छात्र संघ ने कहा कि पुलिस ने ज्यादती की है. दरअसल प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़े थे. पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें :

नए साल में SBI एटीएम से इस प्रकार निकलेंगे पैसे, पढ़ें क्या करना होगा

Related Articles

Comments are closed.