रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के सभी आवासीय और व्यावसायिक संपतियों पर राज्य सरकार ने 15 से 20 % छुट की मंजूरी दी थी. जिसके बाद मंडल ने इन्हें बेचने के लिए एक मेले का आयोजन नगर पालिका निगम के सामने आयोजित किया था. जिसका आज आखिरी दिन था. पांच दिनों तक चले इस आवासीय मेले के पांचों दिन लोगों की जबदस्त भीड़ रही. आवासीय मेले में घरों के साथ साथ व्यवसाय के लिए भी दुकानों की खरीदी भी जमकर हुई.
यह भी पढ़ें :
भारतीय नौसेना में शामिल हुई डोर्नियर विमानों की छठी स्क्वाड्रन, तटीय सुरक्षा में मिलेगी मजबूती
इस मेले में न केवल शहर से बल्कि पूरे प्रदेश से लोग बुकिंग कराने पहुंचे थे, आज आखरी दिन भी लोग फ्लैट, डुप्लेक्स, बंगले और घरों की जानकारी और बुकिंग करने पहुंचे. इसके अलावा और भी सुविधाएं दी गई जिसमें जिन ग्राहकों की किश्त जमा नहीं हुई थी, उस पर ब्याज पर लगने वाले शुल्क को माफ किया गया.
यह भी पढ़ें :
छग : विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए मनोज मांडवी ने नामांकन दाखिल किया
बता दें कि इसी तरह छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2020 तक अपने सभी निर्मित घरों का आवंटन कर दे. जिसकी जानकारी मंडल की वेबसाइट से ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.