नई दिल्ली (एजेंसी). केंद्र सरकार ने देश में फिल्मों के निर्माण के लिए अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस देने का फैसला किया है। इससे देश और विदेश के फिल्म निर्माताओं को काफी सहूलियत होगी। गोवा में 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस की घोषणा की। जावड़ेकर ने कहा कि अभी एक फिल्म बनाने के लिए 15 से 16 जगहों से इजाजत लेनी पड़ती है। अब फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए एक ही जगह से मंजूरी मिल जाएगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने बताया कि समारोह में 90 विदेशी फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा। इसमें 76 देशों की 300 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस साल गोवा फिल्म समारोह में फोकस देश रूस है। रूस की फिल्मों के लिए एक विशेष पवेलियन बनाया गया है। रूसी प्रतिनिधि ने कहा भारतीय निर्माताओं को रूस में फिल्म की शूटिंग के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।