26 नवंबर तक हो सकता है शपथ ग्रहण, उद्धव ने सभी को आधार कार्ड के साथ बुलाया – शिवसेना MLA

मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच शिवसेना ने दावा किया है कि सूबे में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 या 26 नवंबर को हो सकता है. पार्टी के विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सभी 56 विधायकों को मुंबई बुला लिया है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में तस्वीर शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट होगी.

सत्तार ने कहा कि सभी विधायकों की एक ही मांग है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ही बनें. उन्होंने कहा कि हमें उद्धव ठाकरे को पांच साल के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर देखना है. खबरों के मुताबिक, एनसीपी और कांग्रेस भी चाहती है कि गठबंधन होने के बाद उद्धव ठाकरे ही मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर बैठें.

शिवसेना के विधायक अब्‍दुल सत्तार ने बताया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभी विधायकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और पांच से छह दिनों के लिए कपड़े साथ लाने के आदेश दिए हैं. इन दिनों में सभी विधायक मुंबई में ही रहेंगे और कहीं नहीं जाएंगे.

Related Articles