दिल्ली के प्रदूषण पर संसदीय समिति की बैठक आज, पिछली बैठक से नदारद थे सांसद

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली के प्रदूषण को लेकर संसद की एक समिति बुधवार को बैठक करेगी। पिछली बैठक में सदस्यों व वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नाराज होकर समिति के प्रमुख भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की थी। 15 नवंबर को हुई बैठक में समिति के 28 में सिर्फ 4 सांसद पहुंचे थे। बैठक में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में एमसीडी, डीडीए, एनडीएमसी, सीपीडब्ल्यूडी और एनबीसीसी की भूमिका के बारे में बताएंगे। पिछली बैठक में नहीं पहुंचने के बाद आई तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार सभी सदस्य व अधिकारी बैठक में पहुंचेंगे।

Related Articles