नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका (USA) के एक प्रभावशाली सांसद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है। उन्होंने कश्मीर (Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा (Article 370) वापस लिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री (Prime Minister) की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह कदम लंबे समय तक क्षेत्र की स्थिरता बनाए रखने के लिए अच्छा है और इस तरह के कदमों की तारीफ की जानी चाहिए। जॉर्ज होल्डिंग जो कि नॉर्थ कैरोलिना से सांसद हैं। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोग बेहतर के अधिकारी हैं। लंबे समय तक फलने-फूलने के लिए इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता होनी चाहिए।’ इस दौरान उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन यहां के लोगों के सामान्य जीवन में बाधा डालते हैं।
यह भी पढ़ें :
रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 76 रुपयों का इजाफा
हाउस ऑफ रिप्रजनटेटिव की कार्यवाही के रिकॉर्ड में लिखित प्रस्तुतिकरण देते हुए होल्डिंग ने कहा, ‘हम सभी ने देखा है कि भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर के दर्जे को बदल दिया है। उन्होंने उन प्रावधानों को संशोधित किया जो आर्थिक विकास में बाधा थे और अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देते थे। कुछ समय पहले तक, कश्मीर को अनुच्छेद 370 द्वारा शासित किया जाता था जो कानून का एक पुराना प्रावधान था। इसे भारतीय संविधान ने अस्थायी करार दिया था।’
यह भी पढ़ें :
आर्थिक मंदी : कोर सेक्टर के उत्पादन दर में 5.2 फीसदी की गिरावट
उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 राजनीतिक पहुंच वाले लोगों के लिए अच्छा काम कर रहा था लेकिन इसने लोगों को आर्थिक अवसरों से वंचित कर दिया।’ अमेरिकी सांसद ने रेखांकित किया कि इस विशेष प्रावधान ने राजनीतिक तौर पर ध्रुवीकरण का माहौल बनाया। उन्होंने कहा, ‘पिछले दशकों के दौरान आतंकवादी हमलों के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी समूह सीमापार से आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में सक्षम थे। जिसने लोगों में दहशत फैला रखी थी।
यह भी पढ़ें :
महाराष्ट्र : मुंबई के भिंडी बाजार में लगी आग, 7 दमकल गाड़ियां मौके पर
होल्डिंग ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतरी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति को दूर करने के लिए साहसिक कदम उठाया जो सही था। संसद ने दो-तिहाई बहुमत के जरिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने वाले प्रस्ताव को पास कर दिया जो दिखाता है कि इसकी कितनी जरुरत थी।’ उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद जो लोग क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देते थे वह क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.