हरियाणा: पीएम मोदी के विरुद्ध उतरे तेज बहादुर यादव का रद्द हुआ था नामांकन, अब करनाल से टक्कर देंगे सीएम खट्टर को

नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को भी टिकट दिया है। जेजेपी ने तेज बहादुर को करनाल से उम्मीदवार बनाया है।

करनाल विधानसभा सीट पर अब मुकाबला रोचक हो गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी करनाल से चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं अब लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने में नाकाम रहने वाले तेज बहादुर को करनाल से जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि हाल ही में तेज बहादुर यादव जननायक जनता पार्टी (JJP) में शामिल हुए हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव में गठबंधन (एसपी) ने वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनका पर्चा रद्द होने के बाद शालिनी यादव को प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में उतारना पड़ा था।

हालांकि, उम्मीदवारी रद्द होने के बाद बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर यादव की वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उनका नामांकन पत्र रद्द किए जाने से संबंधित याचिका खारिज की दी थी।

Related Articles