नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार के अलावा भी बहुत सारे कांग्रेस के नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। अब ईडी ने कांग्रेस के एक और सांसद डीके सुरेश को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। सुरेश बैंगलोर रूरल संसदीय इलाके से कांग्रेस के सांसद है। डीके सुरेश कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार के भाई हैं।
डीके शिवकुमार के दिल्ली में पैसे रखने वाले ने डीके सुरेश का नाम बयानों में लिया। बयान के आधार पर डीके सुरेश को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें इसी सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है। खबरों के मुताबिक डीके सुरेश के जरिए ईडी एआईसीसी तक पहुचंना चाहती है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट ने डीके शिवकुमार को एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। गौरतलब है कि शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था।
डीके शिवकुमार को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद उनसे 14 दिन तक लगातार पूछताछ की थी। इस दौरान वो बीमार हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद से शिवकुमार अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में है जहां पिछले सप्ताह उनसे कांग्रेस नेता अहमद पटेल समेत कुछ प्रमुख नेताओं ने जेल जाकर मुलाकात की थी।