नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की।
बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। इस तरह से जेल में जाकर नेताओं से मुलाकात करके कांग्रेस साफ़ तौर पर यह संदेश देना चाहती हैं कि पार्टी अपने नेताओं के साथ खड़ी है और सरकार बदले की भावना से कांग्रेस के नेताओं को जेल में डाल रही है।