घाटी के हालात का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे एनएसए अजित डोभाल

नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल कश्मीर घाटी के हालात का जायजा लेने बुधवार को यहां पहुंचे। वह 31 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बन जाने के बाद सरकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की रूपरेखा भी तय करेंगे। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह कब तक घाटी में रहेंगे। राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की घोषणा के बाद डोभाल ने 11 दिनों तक घाटी में डेरा डाल रखा था। सरकार के फैसले के बाद कहीं अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो तथा लोगों के बीच सरकार का विश्वास बना रहे इसके लिए एनएसए ने श्रीनगर के डाउन टाउन से लेकर दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले तक का दौरा किया था।

इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात करने के साथ ही उनके साथ बिरयानी भी खाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हुई थी।

Related Articles