प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस से उड़ान भरने की इजाजत देने से किया इनकार

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को उसके एयर स्पेस से उड़ान भरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने इसी के साथ सालों से चली आ रही परंपरा तोड़ दी है। आईसीएओ (अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन) के चैप्टर के मुताबिक, युद्ध के समय को छोड़कर किसी अन्य समय कोई देश अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने से किसी देश को मना नहीं कर सकता।

दरअसल पिछले दो सप्ताह में पाकिस्तान दो बार वीवीआईपी के विमान की विशेष उड़ान को अपने एयर स्पेस से उड़ान भरने से इनकार कर चुका है। इससे पहले इसी महीने पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूरोप के आधिकारिक दौरे के दौरान विमान एयर इंडिया को अपने एयर स्पेस से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी।

बता दें कि एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत किसी देश की तरफ से नियमित तौर पर दी जाती है। हालांकि सभी वीवीआईपी दौरे के लिए दूसरे देशों को उसके एयर स्पेस का इस्तेमाल किए जाने को लेकर सूचित करने की आवश्यकता होती है।

पाकिस्तान के इनकार के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “पाकिस्तान को स्थापित अंतर्राष्ट्रीय परंपराओं से विचलित होने के अपने फैसले पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उसे एकतरफा कार्रवाई करने को लेकर झूठा कारण बताने की अपनी पुरानी आदत पर दोबारा विचार करना चाहिए।”

Related Articles