नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 है. पिछले 72 दिनों में ही भारत का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है. देश में इस समय कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6412 पर पहुंच गई है. इनमें से एक्टिव पेशेंट की संख्या 5709 है और कुल 199 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. हालांकि 503 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. भारत में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ तो रही ही है और अब ज्यादा तेज रफ्तार से मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल सुबह से लेकर आज सुबह तक कुल 33 लोगों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें :-
अमेरिका ने वुहान को कोविड-19 का स्त्रोत बताया, चीन बोला- बलि का बकरा ना बनाएं
देश में 72 दिनों में 6000 के पार संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच गई है. वहीं चीन में केवल 9 दिनों में मरीजों की संख्या 6000 के पार चली गई है. भारत में 42 दिनों में केवल 100 संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई थी. वहीं 58 दिनों बाद संक्रमित लोगों की संख्या 1000, 63 दिनों बाद 2000, 66 दिनों बाद 4000 और अब 62 दिनों बाद 6000 से उपर संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें :-
विदेश से लौटी इस एक्ट्रेस में दिखने लगे थे कोरोना के लक्षण, अब किया ये खुलासा
देश में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या बेहद चिंताजनक है और माना जा रहा है कि इसी के चलते 14 अप्रैल तक के लिए जारी लॉकडाउन को और थोड़ी अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है. ओडिशा ने तो कल ही 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें :-