नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदन 11 अप्रैल को होगा। जिसके लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी समेत कई बड़े चेहरे पर्चा दाखिल करेंगे।
बता दें कि आज सोमवार नामांकन का आखिरी दिन है, इसके बाद 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सभी सातों चरणों के लिए मतगणना 23 मई को होगी।
11 अप्रैल को पहले चरण में आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीटें, उत्तरप्रदेश की 8 सीटें, महाराष्ट्र की 7 सीटें, असम और उत्तराखंड की 5-5 सीटें, बिहार और ओडिशा की 4-4 सीटें, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 2-2 सीटों के साथ छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्कम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना होगा।