20 भाषाओं में जारी की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी

नई दिल्ली(एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अलग ही लेवल है। सोशल मीडिया से लेकर आम समाज में उनके करोड़ों चाहनेवाले हैं। अब मोदी के जीवन पर एक जीवनी जारी की गई है।
इस जीवनी की खास बात ये है कि इसमेंं उनके बचपन की तस्वीरों से लेकर जीवन से जुड़े अनछुए संस्मरण और किस्से शामिल हैं। इस किताब को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर छह साल पूरा होने के मौके पर भारत की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस केजी बालाकृष्णन द्वारा जारी किया गया। इस किताब का शीर्षक है ‘नरेंद्र मोदी समृद्धि और विश्व शांति के अग्रदूत’।
मोदी की जीवनी के लेखक आदिश सी अग्रवाल के मुताबिक देश में लॉकडाउन के चलते पुस्तक का विमोचन इंटरनेट पर आनलाइन किया गया। इस जीवनी को ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल और एक अमेरिकी लेखक एलिजाबेथ होरान द्वारा लिखा गया है। इसमें मोदी के बचपन और शुरुआती जीवन की दुर्लभ तस्वीरों के साथ उनके जीवन से जुड़े पहलुओं को समाया गया है। यह किताब 20 भाषाओं में उपलब्ध है। जिसमें 10 विदेशी और 10 भारतीय भाषाएं हैं।

Related Articles