नई दिल्ली(एजेंसी): इस समय मिड रेंज सेगमेंट में कई स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं जोकि 15 हजार रुपये के भीतर या इसके आस-पास की रेंज में हैं. यहां हम आपके लिए इसी रेंज में कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी परफॉरमेंस काफी दमदार है. ये स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग के लिए भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
Samsung का Galaxy M21 हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है. फोन की पिक्चर क्वालिटी शानदार है. मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया है. फीचर्स को देखें तो 128 GB की स्टोरेज और 6 GB रैम है 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल का है. ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU और 3 प्रोटेक्शन का गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा.
इस स्मार्टफोन की खासियत 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है. फोन में 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर दिया हैं. पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है. Honor 9X, दो स्टोरेज वेरियंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB में उपलब्ध है.
कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी है जबकि इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर मिलता है. इसके आलावा सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है.
Redmi ने भी अपनी नोट सीरिज में नया Note 9 Pro को लॉन्च किया है, इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4 जीबी RAM और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है.
अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से थोड़ा ज्यादा है तो आप Poco X2 पर नजर डाल सकते हैं. इसके बेस वर्जन की कीमत 16,999 रुपये है, हांलाकि यह 15 हजार रुपये की कीमत से थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन इसमें कमाल के फीचर्स मिलते हैं. इस कीमत में इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है.पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.
Moto G8 Plus एक दमदार स्मार्टफोन है, इसकी कीमत 12,999 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ‘Max Vision’ डिस्प्ले मिलता है फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस दिया है. जबकि सेल्फी के इसमें 25 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है.
Realme में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, फ़ोन का डिस्प्ले बेहतर है और ब्राइट भी है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक मैक्रो लेंस लगा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर दिया है. इस प्रोसेसर को आमतौर पर कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करती हैं. पावर के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30वॉट का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. Realme 6 की कीमत 13,999 रुपये से लेकर 15,999 रुपये तक जाती है.