12 मई से भारतीय रेलवे चला सकता हैं कुछ यात्री ट्रेने, कल शाम से होगी बुकिंग

नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय रेलवे 12 मई से पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. शुरू में 15 जोड़ी ट्रेन चलाई जा सकती है. बाद में इसे और बढ़ाने की तैयारी है. ये सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन होंगी जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा.

यह भी देखें :

आखिर मदर्स डे पर एक मां क्या चाहती है? बता रही हैं ट्विंकल खन्ना, देखें विडियो

समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से 12 मई से ये ट्रेने शुरू होंगी. इसमें यात्रा करने के लिए कल शाम 4 बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हो सकता हैं. ANI के अधिकृत ट्विटर हेंडल से इस आशय के दो ट्विट किये गए हैं.यात्रा करने वालें यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही उनकी जाँच भी की जाएगी. ट्रेन के टाईम टेबल की जानकारी अलग से जारी की जायेगी.  

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 6 और मरीज हुए ठीक, 10 का इलाज जारी

Related Articles