कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने तक मोतीलाल वोरा संभालेंगे कामकाज

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अखिरकार राहुल गांधी ने आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, अगले अध्यक्ष के चुनाव तक पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कामकाज संभालेंगे। जब मोतीलाल वोरा से राहुल के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम राहुल को फिर मनाएंगे। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी नए अध्यक्ष के चयन के समय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस दफ्तर और उनके घर में सन्नाटे का माहौल है। इससे पहले उनका इस्तीफा टालने के लिए पार्टी कार्यकर्ता धरना दे रहे थे। इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर राहुल के घर दो से ज्यादा बड़े प्रदर्शन हो चुके थे।

इस्तीफे के बाद राहुल गांधी ने कहा, “अध्यक्ष के तौर पर मैं 2019 की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। जवाबदेही पार्टी के भविष्य के लिए जरूरी है। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी को खड़ा करने के लिए कड़े फैसले की जरूरत है। कई और लोगों को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भारत में सत्ता से चिपके रहने की आदत है। सत्ता पाने की चाहत से आगे बढ़ना होगा। तभी विरोधियों को हरा पाएंगे।”

Related Articles