रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. कल बुधवार को सुबह 11 बजे से कार्यवाही पुनः प्रारंभ होगी. विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सत्र के प्रथम दिन का अवसान हो गया.
यह भी पढ़ें :
रमन सिंह नजर आयेंगे नई भूमिका में, छत्तीसगढ़ विधानसभा के बने अध्यक्ष
उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस सत्र में सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. आसंदी पर प्रोटेम स्पीकर राम विचार नेताम आसीन थे. कल बुधवार को सत्र के दुसरे दिन प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा. तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन एवं चर्चा होगी. इसके साथ ही शासकीय कार्य भी संपादित होगे.
यह भी पढ़ें :
हिंदुत्व की भठ्ठी, संघ की आँच में जूदेव जी के हाथों आकार पाया कुंदन हैं विष्णुदेव
विधानसभा अध्यक्ष चुनाव पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल यानि बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज के दिवस के अवसान के बाद कल यानी बुधवार को सुबह 11:05 राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा जबकि शुक्रवार को अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा जबकि सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को वित्तीय के साथ शासकीय कार्य संपादित होंगे.
यह भी पढ़ें :
1 Comment