सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सफलतापूर्वक बाहर, देखें फोटो, विडियो

सिल्कयारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद प्रशासन और परिजनों ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली (एजेंसी). उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। ये सभी मजदूर 12 नवंबर से सुरंग में फसे थे. सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसमें कुल 41 श्रमिक फंसे हुए थे.

सिलक्यारा सुरंग में श्रमिकों को निकालने का अभियान किसी न किसी कारण से बाधित हो रहा था. मंगलवार रात्रि को इसमें सफलता प्राप्त हुई हैं. उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से मुलाकात कि. सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की जीत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर में फिर हुई IT की रेड, पढ़ें कहाँ और कब हुई

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर को एक-एक करके बाहर निकाला गया है. करीब 400 घंटे के बाद मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली है. टनल के बाहर लड्डू बाटें जा रहे है.

यह भी पढ़ें :

Jio फोन के ग्राहकों के लिए लाँच किया सस्ता पैक

सुरंग से बाहर आते ही मजदूरों को फौरन एंबुलेंस की जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.  झारखंड निवासी विजय होरो को सबसे पहले निकाला गया है. दूसरे मजदूर गणपति होरो को भी सुरंग से बाहर निकाला गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. अब तक पांच मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है.

इसके साथ ही मनजीत, अनिल , धीरेंद्र नायक, उनाधर नायक, तपन मंडल, राम प्रसाद, चंपा उराव, जय प्रकाश, सुखराम को बाहर निकाला जा चुका है. टनल से निकाले गए मजदूरों में रंजीत लोहार, महादेव नायक, जयदेव वैरा, सोखिम मन्ना, संजय, राजेंद्र भी शामिल हैं. रामसुंदर, सुबोध कुमार वर्मा, विश्वजीत वर्मा को भी बाहर निकाला गया है. टनल से समीर नायक, रविद्र नायक, राम मिलन को भी बाहर निकाल लिया गया है.

टनल से निकालने जाने वाले मजदूरों में संतोष कुमार, अंकित कुमार, सतदेव, सोनू शाह, दीपक कुमार, मानिक, अखिलेश , गब्बर सिंह नेगी, अहमद, सुशील शर्मा, विरेंद्र, भगतू, रिंकू को भी बाहर निकाल लिया गया है.

Related Articles