हैदराबाद रेप केस : इंसाफ के लिए महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन में बैठी

नई दिल्ली (एजेंसी). हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या की वारदात के बाद अब देशभर में लोगों का गुस्सा दिख रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अब इसके खिलाफ आवाज उठाई है और रेपिस्ट के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर मंगलवार से अनशन करने का फैसला किया था. वे जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे धरने पर बैठने वाली थीं. लेकिन अब खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने मालीवाल को अनशन करने से रोक दिया है.

यह भी पढ़ें :

छग : रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों के 2 गुटों के बीच मारपीट, कुछ घायल

इस मामले को लेकर स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘पुलिस कह रही है कि उनके पास ऊपर से आदेश हैं कि वह हमें भूख हड़ताल पर न बैठने दें. मैं अपराधी नहीं हूं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली पुलिस सहयोग नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : महापौर के दावेदारों के नाम सिंगल, कार्यकर्ता उलझे पैनल में

डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि चाहे जो हो जाए वह अनशन से नहीं उठेंगी. उन्होंने रेपिस्ट के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.

यह भी पढ़ें :

स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, छठी बार जीता बैलन डी’ओर अवार्ड

Related Articles

Comments are closed.