हैदराबाद एनकाउंटर : निर्भया की मां ने कहा – एनकाउंटर कर पुलिस ने नजीर पेश की, उनपर कोई कार्रवाई न हो

नई दिल्ली (एजेंसी). हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से समाज के सभी वर्गों से लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में सात साल से निर्भया के दोषियों को सजा मिलने का इंतजार कर रही उनकी मां आशा देवी और पिता का भी बयान आया है। उनकी पहली प्रतिक्रिया यही है कि हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर नजीर पेश की है। कम से कम अब हैदराबाद केस के पीड़ित परिवार को अब रोज-रोज आरोपियों का चेहरा तो नहीं देखना पड़ेगा।

उन्होंने सरकार से ये भी अपील की है कि पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। निर्भया के दोषियों को अब तक फांसी न मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि अब यह सरकार पर सवाल उठता है कि आखिर कब निर्भया के दोषियों को फांसी मिलेगी।

Related Articles