हीरो ने कोरोना वायरस से लड़ने बनाई बाइक एम्बुलेंस, देखें फोटो

नई दिल्ली (एजेंसी). हीरो बाइक एम्बुलेंस (Hero Bike Ambulance) : देश की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो (Hero Moto Corp) heने आज मोबाइल एम्बुलेंस शासन के अधिकारीयों को प्रदान की. कंपनी ने इस प्रकार की 60 एम्बुलेंस कोरोना वायरस (Covid-19 In India) से लड़ने के लिए देश के विभन्न क्षेत्रों में प्रदान करने का वादा किया हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में 2 नए संक्रमित मरीज मिले, 3 हुए ठीक

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : लॉकडाउन में नरेंद्र मोदी ने जनता से मांगा 7 बातों में साथ

इस मोबाइल एम्बुलेंस को हीरो ने अपनी Xtreme200R मोटरसाइकिल पर बनाया हैं. इसमें सामन्य एम्बुलेंस में होने वाली सारी मेडिकल सुविधा हैं. इसमें प्रथम उपचार किट, ऑक्सीजन सिलेंडर,  आग बुझाने की सुविधा और मरीज के लेटने के लिए भी व्यवस्था हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : रमजान का पहला हफ्ता भी लॉकडाउन में, घर से होगी इबादत-नमाज

यह एक छोटी और उपयोगी एम्बुलेंस हैं. इसे आसानी से ग्रामीण और शहरी इलाकों की सकरी गलियों में जहां सामन्य एम्बुलेंस वेन नहीं जा सकती वहां भी ले जाया जा सकता हैं. इसमें सायरन और वाकी-टॉकी की भी सुविधा मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : शराब दुकान, रेस्टोरेंट-होटल बार 21 अप्रैल तक बंद, देखें आदेश

Related Articles