हिमाचल : भूकंप के झटकों से हिला कांगड़ा, लोगों में दहशत, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली (एजेंसी). हिमाचल के कांगड़ा जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 10:51 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई। भूकंप के झटकों से लोगों के कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान : मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में फांसी की सजा

भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिले में जमीन के 10 किमी अंदर था। बता दें हिमाचल में यदि वर्ष 1905 की तीव्रता वाला भूकंप आता है तो शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें :

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन, 2 जवान शहीद, सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

चार अप्रैल, 1905 को 114 साल पहले कांगड़ा में आए भीषण भूकंप में कई जानें चली गईं थीं, कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिनमें ऐतिहासिक कांगड़ा, नूरपुर, नेरटी जैसे राजाओं के किले और प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं। भूकंप ने ऐसी तबाही बरपाई थी कि चारों ओर सिर्फ तबाही के निशान दिख रहे थे। कांगड़ा से लेकर लाहौर तक आई इस त्रासदी में करीब 28 हजार लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें :

बोल्ड लुक में नुसरत भरूचा, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, देखें तस्वीर

Related Articles

Comments are closed.