नई दिल्ली (एजेंसी). विवादित गुरु स्वामी नित्यानंद आश्रम के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने आज बुधवार को आश्रम की दो संचालिका साधिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों साधिका अहमदाबाद में नित्यानंद के आश्रम की देखरेख करती हैं.
नित्यानंद के आश्रम से एक दिन पहले बचाई गई 2 बच्चियों के पुलिस को दिए बयान के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. दोनों बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ही साधिका (प्राणप्रिया और तत्वप्रिया) उनके साथ मारपीट करती थीं, यही नहीं उन्हें डोनेशन के लिए टॉर्चर भी करती थी.
पुलिस ने दोनों बच्चों के साथ और 2 बच्चों को भी रेस्क्यू किया है और चारों बच्चों के बयान एक जैसे होने के बाद पुलिस ने स्वामी नित्यानंद आश्रम की दोनों साधिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में नित्यानंद के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया.
अहमदाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले में नित्यानंद के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से आश्रम चलाने और आश्रम में बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला भी दर्ज किया है. अहमदाबाद ग्रामीण के डिप्टी एसपी केटी कमारिया का कहना है कि उन पर जिस तरह की शिकायत दर्ज कराई गई है उसके तहत 365 बच्चों को जबरन कैद करने के मामले में आईपीसी की धारा 344 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Comments are closed.