नई दिल्ली (एजेंसी). सोने-चांदी के भाव : बृहस्पतिवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में कीमतों में स्थिरता के उलट घरेलू मार्केट में इनके दामों में गिरावट आई. गोल्ड की कीमत गिर कर 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ गए. इस बीच, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए दूसरे राहत पैकेज की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संसद को राहत पैकेज पास करना चाहिए ताकि एयरलाइंस, छोटे उद्योगों और आम लोगों को पैसा दिया जा सके. अगर राहत पैकेज पारित हो जाता है तो गोल्ड के दाम में गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें :
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बोलीं- बदनामी नहीं, न्याय की हकदार है हाथरस की पीड़िता
सोने-चांदी के भाव में एमसीएक्स में गोल्ड में 0.55 फीसदी यानी 77 रुपये की गिरावट आई और यह 49,871 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.23 पीसदी यानी 139 रुपये की गिरावट आई और यह 60,280 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में दस ग्राम के स्पॉट गोल्ड की कीमत 50069 रुपये रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 49998 रुपये. बुधवार को दिल्ली में गोल्ड की कीमत 694 रुपये गिर कर 51,215 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई वहीं सिल्वर की कीमत 126 रुपये बढ़ कर 63,427 रुपये पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें :
अगर नवरात्रि में कर रहे हैं गृह प्रवेश तो रखें इन चीजों का खास खयाल
हालांकि अमेरिका में राहत पैकेज की बढ़ती संभावनाओं के बावजूद गोल्ड के दाम में बढ़त का रुख दिखा. निवेशक अब साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद गोल्ड में कोई रुझान दिख सकता है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत 1886.69 डॉलर प्रति दस ग्राम रही. पिछले सत्र के मुकाबले में इसमें सिर्फ 1.1 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर सपाट रहा. इसकी कीमत 1889.80 डॉल प्रति दस ग्राम पर स्थिर रही. वहीं सिल्वर की कीमत 23.83 डॉलर प्रति औंस रही.
यह भी पढ़ें :