सोने-चांदी के भाव में गिरवाट का रुख, जाने क्या हैं आज के बाजार भाव

नई दिल्ली (एजेंसी). सोने-चांदी के भाव (Gold &  Silver Price) : कोविड-19 की वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ने के साथ ही गोल्ड के दाम में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. ग्लोबल मार्केट में दाम में गिरावट के साथ इंडियन मार्केट में इसके दाम 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ गए. सिल्वर के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अमेरिका में दूसरे आर्थिक पैकेज की संभावना बढ़ने के साथ ही इसके गिरते दाम थड़े रुके. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.22 फीसदी यानी 110 रुपये घट कर 50,437 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर के दाम 0.67 यानी 416 रुपये घट कर 61,260 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 27-28 को संभव

छत्तीसगढ़ में  सोने-चांदी के भाव (Gold &  Silver Price) रायपुर सराफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 52,250 प्रति 10 ग्राम रहा. तो चांदी का भाव 62,200 रु. प्रति किलो का रहा. वहीं अहमदाबाद में गोल्ड के दाम 50796 रुपये रहे प्रति दस ग्राम रहे वहीं गोल्ड फ्यूचर के दाम रहे 50,518 रुपये प्रति दस ग्राम. शुक्रवार को दिल्ली के स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत 324 रुपये घट कर 51,704 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर के दाम 1598 रुपये गिर कर 62,972 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें :

आईपीएल 2020: आज मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे धोनी, ऐसा कारनामा करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी बनेंगे

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम 1900 डॉलर प्रति औंस पर बने रहे . हालांकि सोमवार को इसे अमेरिकी राहत पैकेज की उम्मीदों की वजह से थोड़ा सपोर्ट मिला. स्पॉट गोल्ड में थोड़ा परिवर्तन दिखा और यह 1902.2 पर कारोबार करता रहा.

यह भी पढ़ें :

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड वायरल, इस तारीख को रचाने वाली हैं शादी

इस बीच, भारत में फेस्टिवल सीजन से पहले ज्वैलर्स ने स्टॉक बढ़ा कर रखना शुरू किया है. हालांकि चीन में भी कंज्यूमर डिमांड में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिखी है.  दुनिया में गोल्ड आधारित सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.27 फीसदी घट कर शुक्रवार को 1272.56 टन हो गई. हालांकि चांदी के दाम में थोड़ी बढ़त देखी गई.

यह भी पढ़ें :

नवरात्रि 2020 : दुर्गा मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की आज पूजा, जाने कैसे करें मां को प्रसन्न

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.