नई दिल्ली (एजेंसी). सोने-चांदी: मजबूत डॉलर की वजह से गोल्ड की कीमतों को ऊपर चढ़ने में संघर्ष करना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे ही रहा. इस वजह से एमसीएक्स में गोल्ड में 0.19 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी दिखी और यह 50,343 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. वहीं सिल्वर की कीमत में भी सिर्फ 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी और यह 60,738 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा.
यह भी पढ़ें :
लद्दाख में पारा शून्य के नीचे पहुंचा, 1962 के बाद पहली बार भारत-चीन के सैनिक ऐसे सर्द मौसम में होंगे आमने-सामने
सोने-चांदी के दाम बुधवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की की कीमत 50,914 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं फ्यूचर की कीमत रही 50370 रुपये प्रति दस ग्राम. ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स के चार्ट के हिसाब से स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत 51,147 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं चांदी की कीमत रही 62,188 रुपये प्रति किलो.
यह भी पढ़ें :
कोरोना वायरस : इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 8.26 लाख हुई, 40 दिन पुरानी स्थिति में पहुंचा आंकड़ा, अब तक 72.37 लाख केस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे ही रहा. अमेरिकी संसद में राहत पैकेज पर कोई सहमति न बन पाने की वजह से और डॉलर की मजबूती की वजह से गोल्ड ज्यादा चढ़ नहीं पा रहा है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 1892.80 डॉलर प्रति. पिछले सेशन से यह 1.6 फीसदी कम रही. हालांकि गोल्ड फ्यूचर थोड़ा बढ़ कर 1896 डॉलर प्रति औंस पर सौदा करता दिखा. दरअसल जॉनसन एंड जॉनसन और इलि लिली की ओर से कोरोना वैक्सीन ट्रायल रोक देने के बाद आर्थिक अनिश्चचितता के माहौल में गोल्ड में बढ़त दिख सकती है. इस बीच, सिल्वर की कीमत 0.2 फीसदी बढ़ कर 24.22 डॉल प्रति औंस पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें :