नई दिल्ली(एजेंसी) : बुधवार को सोने में कमजोरी दर्ज की गई लेकिन सिल्वर में मजबूती दिखी. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव और कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ने से सोने-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है.बुधवार को वायदा बाजार में सोना 0.08 फीसदी यानी 37 रुपये गिर कर 49,222 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत में 0.48 फीसदी यानी 251 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 52,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत 48,998 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम 49,167 रुपये प्रति किलो रहे.एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 114 रुपये बढ़ कर 49,996 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी. वहीं चांदी 140 रुपये बढ़ कर 53,427 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बुधवार को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 1800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर रहा. कोरोनावायरस संक्रमण और चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर की वजह से गोल्ड और महंगा हो सकता है.
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़ कर 1808.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, वहीं फ्यूचर में गिरावट आई और यह 0.1 फीसदी घट कर 1,811.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वैसे अभी निवेशकों का गोल्ड में विश्वास बरकरार है. गोल्ड में निवेशकों के रुझान की वजह से दुनिया की सबसे बड़ा गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,206.89 टन तक पहुंच गई. अब निवेशकों की नजर चीन के जीडीपी आंकड़ों, रिटेल सेल्स, औद्योगिक उत्पादन और एक्सपोर्ट के आंकड़ों पर लगी है. गोल्ड में खरीदारी इन आकड़ों पर काफी कुछ निर्भर करेगी. दुनिया भर में गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़ोतरी के ट्रेंड दिख रहे हैं. आर्थिक गतिविधियों में गिरावट के दौर में कीमती धातुओं के दाम में अभी और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.