सोने की कीमत बढ़ी या चांदी में आई गिरावट? जानें आज क्या रहा भाव

नई दिल्ली(एजेंसी): भारतीय बाजार में आज ( मंगलवार, 30 जून 2020) सोने और चांदी, दोनों की कीमत में उछाल दर्ज की कई. एमसीएक्स में वायदा सौदे में सोने की कीमत 0.06 फीसदी बढ़ कर 48,275 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई. वहीं चांदी भी 0.3 फीसदी ऊपर उठ कर 49,133 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले सप्ताह गोल्ड ने 48,589 रुपये (प्रति दस ग्राम) का रिकार्ड स्तर छू लिया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.1 फीसदी गिरा था और चांदी में प्रति किलो 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले सप्ताह गोल्ड घरेलू बाजार में 48,589 रुपये के टॉप पर पहुंच गया था.

मंगलवार ( 30 जून, 2020) को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 48376 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 48,307 रुपये प्रति दस ग्राम.अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं दिखा. इसका हाजिर भाव 1,770.77 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 1781.20 डॉलर प्रति दस ग्राम बनी रही.

3गोल्डमैन सैक्स ने अगले एक साल में सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान लगाया है.

कोरोनावायरस संक्रमण के वजह से दुनिया भर में आर्थिक स्थिरता के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए लोगों का सुरक्षित निवेश की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है,जिससे सोने में निवेशक मांग बनी रह सकती है. अगर इसमें गिरावट भी आएगी तो यह मामूली रहेगी. गोल्डमैन सैक्स ने अगले एक साल में सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान लगाया है. आने वाले दिनों में  भी सोने की मजबूती रहने की उम्मीद है, क्योंकि आर्थिक गतिविधियों में जितनी तेजी की जरूरत है, उतनी नहीं आ  रही है.

Related Articles