सोना-चांदी के दाम  : जाने क्या है आज बाजार का हाल

मुंबई (एजेंसी). सोना-चांदी के दाम :  सोना खरीदना अब और महंगा हो गया हैं. अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो पहले आज के ताजा भाव की जानकारी ले लें। आज 24 कैरेट प्योर गोल्ड के लिए आपको करीब 60000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, अगर 23 कैरेट के सोने से बने जवर खरीदने जा रहे हैं तो 10 ग्राम के लिए आपको 59000 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 54319, जबकि 18 कैरेट के लिए 44474 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे। आइए जानते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : जाने क्या कहतें हैं आज आपके सितारे

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी सोना-चांदी के दाम के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 548 रुपये महंगा होकर 52339 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 240 रुपये चढ़कर 58013 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53909 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 59753 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65728 रुपये में देगा।

यह भी पढ़ें :

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) : सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकी थी प्रेग्नेंसी की खबर

 IBJA द्वारा जारी किए गए सोना-चांदी के दाम देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ कांग्रेस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नारजगी के बाद, अध्यक्ष एक्शन मोड़ में

 

Related Articles